देखें: 40 गेंद, 81 रन, अफरीदी ने कहा- शेर जिंदा है - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 30, 2019

देखें: 40 गेंद, 81 रन, अफरीदी ने कहा- शेर जिंदा है

नई दिल्लीफैन्स के बीच 'बूम-बूम अफरीदी' नाम से मशहूर एक बार फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनकी तूफानी बैटिंग। कनाडा लीग (G T20) के तहत खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने ब्रैम्पटन वॉल्वस की ओर से खेलते हुए एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ जोरदार बैटिंग की और महज 40 गेंदों में नाबाद 81 रन ठोक डाले। यही नहीं, उन्होंने मैच में अपने ही देश के मोहम्मद हफीज का विकेट भी चटकाया। बता दें कि G T20 लीग कनाडा में खेली जा रही है। इस टूर्नमेंट में भारतीय स्टार युवराज सिंह, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस सहित कई दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। लिखा- .. इंटरनैशन क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े। लीग ने उनकी तूफानी बैटिंग का एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस विडियो पर अफरीदी ने रोचक कॉमेंट करते हुए रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा- शेर अभी जिंदा है...! बता दें कि एक वक्त था जब वनडे क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी का रेकॉर्ड अफरीदी के नाम था। उन्होंने 37 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 1996 में यह शतक लगाया था। ऐसी रही तूफानी पारी मैच में पहले बैटिंग करने उतरी शाहिद की टीम, जिसके कप्तान कॉलिन मुनरो हैं, को कैरेबियाई ओपनर लेंडल सिमंस ने 34 गेंदों में 59 रन की पारी खेलकर बेहतरीन शुरुआत दी। इसके बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शाहिद अफरीदी ने पुराने अंदाज में उतरते ही बल्ले से बाउंड्री बरसानी शुरू कर दी। उन्होंने 40 में से 15 गेंदें डॉट खेलीं, जबकि 15 गेंदों पर बाउंड्री लगाई। उनकी तूफानी बैटिंग की बदौलत ही टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। अफरीदी को मैन ऑफ द मैच जवाब में एडमॉन्टॉन रॉयल्स की टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और वह जीत से 27 रन दूर रह गई। उसके लिए जेम्स नीशम ने सबसे अधिक 18 गेंदों में 33 रन का स्कोर किया, जबकि वॉल्वस के लिए जहूर खान और इश सोढ़ी ने 3-3 विकेट चटकाए। अफरीदी को तूफानी पचासे के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2YqVYaj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages